संघ शताब्दी विजयदशमी उत्सव हरिद्वार में हर्षाेल्लास से मनाया गया

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हरिद्वार नगर सहित रानीपुर, बहादराबाद, जगजीतपुर आदि मंडलों में विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया। शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवकों ने अनुशासित पथ संचलन किया, जिसका नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
माधव बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने कहा कि संघ ने शून्य से शतक तक की यात्रा जनसहभागिता और समर्पण से पूरी की है। उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार और गुरुजी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे भ्रम से सावधान रहने की आवश्यकता है।
विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल ने कहा कि संघ की 100 वर्ष की यात्रा हिंदुत्व के जागरण, आत्मगौरव और समाज जागरण की यात्रा है। प्रांत शारीरिक प्रमुख सुनील ने कहा कि संघ ने स्थापना से ही जातिगत भेदभाव मिटाकर समरस समाज की दिशा में कार्य किया। रानीपुर, शिवालिक, केशव और शिव बस्ती में भी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया और समाजिक एकता का संदेश दिया। कार्यक्रमों में प्रांत संपर्क प्रमुख अनिल वर्मा, जिला संघ चालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।