खुले में बिक रही मिठाई के लिए सैंपल

उत्तरकाशी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत उत्तरकाशी के ज्ञानसू और बड़ेथी चिन्यालीसौड़ बाजार में जनरल स्टोर और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर कुल चार नमूने दो खुले मिठाइयों और दो पैक मिठाइयों के संग्रहित कर रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त अश्विन सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को त्योहार के दौरान शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।