तिरंगा षौर्य सम्मान यात्रा निकालकर किया जवानों के साहस को नमन

 

तिरंगा षौर्य सम्मान यात्रा निकालकर किया जवानों के साहस को नमन

 

 

 

देहरादून। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई को नमन करते हुए गुरुवार को विकासनगर में हाईवे ग्राउंड, वेदांश स्वीट शॉप से प्रेम प्लाजा तक आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली गई। इस मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि यह हमारे सशस्त्र बलों के अद्भुत साहस, रणनीतिक क्षमता और राष्ट्रप्रेम का जीवंत उदाहरण है। इस अभूतपूर्व सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सेना हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *