लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक कांवड़ मेला : सचिन बेदी

DESK THE CITY NEWS
किसी भी छोटे या बड़े आयोजन को सफल व सुगम बनाने में प्रशासन की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान में इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक कांवड़ मेला चल रहा है, इस कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे अनेकों पुलिसकर्मी-सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। इन सभी की सेवा भाव से प्रभावित होकर दिनांक 18/7/2025 को कांवड़ मेले में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मियों को एवं चिकित्सा शिविर में तथा कांवड़ियों को भोलेनाथ की कृपा से हमारे द्वारा पानी की बोतलों और बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया गया। इस नेक कार्य में मेरे सुपुत्र रुद्र बेदी तथा उसके दो मित्रों आदित्य चंचल व रुद्रांश ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।