गीता भवन में होगा रुक्मिणी मंगल नाटक का मंचन

गीता भवन में होगा रुक्मिणी मंगल नाटक का मंचन

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मेघदूत नाट्य संस्था के रंगकर्मियों की टोली ’’रुक्मिणी मंगल’’ नाटक का मंचन करेगी। नाटक शनिवार 16 अगस्त के सायं आठ बजे से दस बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी एस.पी. ममगाईं कर रहे हैं।
एसपी ममगाईं ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण, गर्ग संहिता, हरिवंश पुराण, शिव पुराण, महाभारत और श्री रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित यह नाटक भगवान श्रीकृष्ण के विवाह, उत्तराखंड के आराध्य देव घंटाकर्ण की तपस्या, श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के जन्म आदि प्रसंगों पर केंद्रित यह नाटक जन्माष्टमी के संदर्भ में विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व भी गीता भवन में मेघदूत नाट्य संस्था द्वारा दशावतार, उषा अनिरुद्ध सहित अब तक अनेक प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं। नाटक में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *