रोस्टर जारी: भ्रमण व रात्रि विश्राम कर अधिकारी सुनेगें ग्रामीणों की समस्याएं
हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह जून, का रोस्टर जारी किया है। जिसके तहत सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने माह जून का रोस्टर जारी करते हुए 11 जून, 2025 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम मीरपुर तहसील हरिद्वार, उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग ग्राम निहंतपुर, मुख्य उद्यान अधिकारी ग्राम इस्माइलपुर, कोषाधिकारी ग्राम महतोली, 12 जून, 2025 को परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास ग्राम दादूबांस, उप जिलाधिकारी हरिद्वार हजारा ग्रंट, उप श्रमायुक्त ग्राम आशफनगर ग्रंट, सहा सम्भागीय परिवहन धिकारी ग्राम सोहलपुर सिकरोड़ा, 13 जून, 2025 को उप जिलाधिकारी न्यायिक रूड़की ग्राम खेमपुर, तहसीलदार हरिद्वार ग्राम रानीमजरा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ग्राम अमर पुर काजी, 16 जून, 2025 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ग्राम शंतरशाह, उप जिलाधिकारी रूड़की ग्राम गोपालपुर, जिला पंचायत राज अधकारी दाबकी कला, 17 जून, 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्राम भेजपुर, अधिक्षण अभिंयता सिचाई ग्राम पीतपुर, जिला पयर्टन विकास अधिकारी सुनेहटी आल्हापुर, तहसीलदार रूड़की ग्राम नग्ला चीना, 18 जून, 2025 को तहसीलदार भगवानपुर ग्राम कादरपुर तहसीलदार लक्सर ग्राम हुसैनपुर, जिला सेवायोजन अधिकारी इकबालपुर कलेमपुर, अधक्षण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्सर ग्राम पाडोवाली 19 जून, 2025 को अधिशासी अभिंयता विद्युत्त् वितरण खण्ड मायापुर ग्राम कांडी, अभियंता लघु सिचाई हरिद्वार ग्राम नौरंगाबाद, उप महा प्रबंधक विद्युत्त वितरण मंडल हरिद्वार ग्राम प्रतापपुर सरकार जनता के द्वार द्वारा समस्याओं को सुना जाएगा।