जनता मिलन कार्यक्रम हेतु रोस्टर जारी, आज भटवाड़ी में होगी सुनवाई
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आमजनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनता मिलन कार्यक्रम हेतु रोस्टर जारी किया है। प्राप्त रोस्टर के अनुसार तहसील स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम आज तहसील भटवाड़ी, 01 जुलाई, 2025 (मंगलवार), तहसील डुण्डा एवं 15 जुलाई, 2025 (मंगलवार), तहसील मोरी में आयोजित होगा। जबकि विकास खण्ड स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम 20 जून, 2025 (शुक्रवार), विकास खण्ड चिन्यालीसौड़, 04 जुलाई, 2025 (शुक्रवार), विकास खण्ड नौगांव एवं 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार), विकास खण्ड पुरोला में आयोजित होगा।