सड़क सुरक्षा माह: रैली निकालकर दिया सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश

हरिद्वार। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज जगजीतपुर चौकी से भगत सिंह चौक तक एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जितेंद्र मेहरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी, संगीता धीमान, रविंद्र पाल सैनी, हरीश रावल, भारत भूषण, टीएसआई हितेश कुमार एवं प्रदीप कुमार सहित परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली में सभी ने अनुशासित ढंग से सहभागिता करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन तक पहुँचाया। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, मोबाइल फोन पर वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करना था। सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले व्यक्तियों द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों एवं यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा सभी यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने के प्रति जागरूक करना रहा।
रैली के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर एवं नारों के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, जबकि यातायात नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।