माघ मेले में लगाई सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा प्रदर्शनी

उत्तरकाशी। 36वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में यातायात पुलिस ने जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत यातायात पुलिस ने रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में माघ मेले के दौरान सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा की प्रदर्शनी लगाई। मेलार्थियों, वाहन चालकों और राहगीरों को हेलमेट पहनने, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन न चलाने और तीन सवारी न करने जैसे यातायात नियमों की जानकारी दी गई।