रिवर रेंज डाकपत्थर की वन कर्मियों ने पकड़े अवैध खनन की दो ट्रैक्टर ट्रॉली 

रिवर रेंज डाकपत्थर की वन कर्मियों ने पकड़े अवैध खनन की दो ट्रैक्टर ट्रॉली 

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / गजमफर अली,
विकासनगर। डाकपत्थर रिवर रेंज क्षेत्र अंबाडी बैरियर के पास निकट यमुना नदी में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर उपप्रभागीय वन अधिकारी राजीव नौटियाल के अगुवाई में जला लिया बैरियर के पास छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 1 कर्मियों के अवैध खनन परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को चीज कर रेंज कार्यालय डाकपत्थर में लाया गया बताया जा रहा है कि उक्त अवैध खनन चला लिया बैरियर के निकट यमुना नदी में होता है और जिस रास्ते से अवैध खनन के वाहन निकलते हैं वह मार्ग किसी निजी व्यक्ति की भूमि से निकलता है जो इस पूरे खनन को अंजाम दे रहा है उक्त जमीन मालिक अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पास करने के सुविधा शुल्क लेता है और उसके बाद खनन के वाहनों को अपने रास्ते से निकलता है जब इस संबंध में उपप्रभागीय वन अधिकारी राजीव नौटियाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अंदर किसी भी प्रकार का अवैध खनन को बक्सा नहीं जाएगा आबिद खनन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जो भी आवेदन करवाने की सूचना किसी निजी भूमि मालिक के रास्ते का आ रहा है उसे संबंध में उप जिलाधिकारी विकास नगर से वार्ता कर उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *