सही पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही है स्वस्थ समाज की नींव
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत कपणियां में आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी राणा के नेतृत्व में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जयदीप पंवार, छात्र नेता परमबीर भंडारी और महिला मंगल दल अध्यक्ष मकानी देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि सही पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक और जागरूकता बढ़ाने वाले आयोजन किए गए, जिनके माध्यम से सही पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े संदेश प्रभावी रूप से दिए गए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रो. महावीर सिंह नेगी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी राणा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जमीनी स्तर पर सरकार की पोषण योजनाओं को सफल बनाने और हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सोना देवी सहित कई स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।