बैठक में की समान नागरिक संहिता पंजीकरण की समीक्षा
उत्तरकाशी। गुरूवार को समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2025 के तहत विवाह पंजीकरण की प्रगति पर सचिव गृह विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी अधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक 38 हजार विवाह पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने नव निर्वाचित प्रधानों और प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराएं। पंजीकरण सीएससी सेंटर, तहसील, ब्लॉक कार्यालय या स्वयं करवा सकते हैं।