बैठक में की सरकारी कल्याणकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जनपद में संचालित सरकारी कल्याणकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैंक एवं विभागों को निर्देश दिए कि ऋण स्वीकृति समयबद्ध रूप से पूरी की जाए, सीडी रेश्यो सुधारने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाई जाए और अनटच्ड क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरूप कार्य किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग और स्वरोजगार प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, निदेशक आरसेटी अरुण कुमार, एजीएम आरबीआई धीरज कुमार, लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह, डीडीएम नाबार्ड नेहा आदि उपस्थित थे।