बैठक में की सहकारी बैंक व विभागीय कार्यों की समीक्षा
पौड़ी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर स्टेट नोडल ऑफिसर एवं अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल की अध्यक्षता में पौड़ी में जिला सहकारी बैंक व विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता प्रगति, ऋण वसूली, एनपीए, कंप्यूटरीकरण और दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना सहित 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई। उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियोंकृउमेठा (2.6 करोड़), काफलटांडा (2 करोड़) और बसाड़ा (39 लाख)कृकी सराहना की गई, जबकि कमजोर समितियों को दिसंबर तक सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने भाग लिया और श्रीनगर में सहकारिता गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।