हमारे संवाददाता
हरिद्वार 10 जनवरी 2025- मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति(DCDC) की बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु नए पैक्स,डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों के गठन के साथ ही बड़े बकायेदारों से वसूली की जाए ।
मुख्य विकास अधिकारी नेे भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला सहायक निबन्धक को जिला सहकारी विकास समिति कमेटी में संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार की योजनाओं के सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी नेे निर्देश दिए कि तालाबों में वाटर पॉल्यूशन कम से कम हो ,तालाबों में गंदगी जाने से रोकने तथा साफ सफाई के लिए नई टेक्नोलॉजी की जानकारी लें।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे को हरिद्वार जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी व प्रगति से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने नई पैक्स बहुउद्देषीय किसान सेवा सहकारी समितियों, मत्स्य एवं डेयरी सहकारी समितियों के गठन की समीक्षा की गई, साथ ही दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति आगामी 20 जनवरी 2025 तक प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये है। नये पैक्स समितियों के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला सहकारी विकास समिति (डी0सी0डी0सी0), संयुक्त वर्किग कमेटी (जे0डब्ल्यू0सी0), नेशनल कॉपरेटिव विकास समिति (एन0सी0डी0सी0) एवं राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (सहकारिता विभाग) बैठक में राष्ट्रीय स्तरीय सहकारी समितियों की सदस्यता, निश्क्रिय दूग्ध समितियॉ व मत्स्य सहकारी समितियों की परिसमापक पर भी चर्चा की गई। नाबार्ड द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा साथ ही जिला हरिद्वार की सहकारी समितियों में सामान्य मानक प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) को लागू कराने पर भी चर्चा की गई। विश्व की सबसे बडी अन्न भण्डारण योजना के लिये हरिद्वार जिले में बहादराबद, भगवानपुर,रूड़की एवं नारसन विकास खण्ड से प्रस्ताव मागे गये हैं। केन्द्र सरकार सहकारिता विभाग की फ्लैसी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री जन सेवा केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र व पैक्स कम्प्यूटरीकरण की प्रगति पर बैठक में चर्चा हुई।
बैठक में मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा ,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, मुख्य उद्यान अधिकरी तेजपाल सिंह, डी0के0 चन्द,मुख्य पषु पालन अधिकारी, विश्व विजय सिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एवं अखिलेष डबराल, नाबार्ड से नोडल अधिकरी श्री प्रेम कुमार उपस्थित रहें।