रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: बेटा ही निकला बाप की हत्या का मास्टरमाइंड

रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: बेटा ही निकला बाप की हत्या का मास्टरमाइंड
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रतीक सेन,
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार की नेतृत्व क्षमता एक बार फिर सामने आई जब पुलिस ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मिलकर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों को बेनकाब किया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या की साजिश मृतक के 21 वर्षीय बेटे यशपाल ने ही रची थी। करोड़ों की संपत्ति हड़पने की नीयत से उसने अपने दो साथियों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई। 29 नवम्बर की रात यशपाल अपने पिता को दोस्त की शादी में ले जाने का बहाना बनाकर कार में बैठाकर निकला। जटवाड़ा पुल के आगे उसके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। योजना के अनुसार राजन को दोस्त बताकर कार में बैठाया गया और मौका मिलते ही उसने तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी में दो गोलियां दाग दीं। वारदात के बाद आरोपी बेटे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 112 पर कॉल कर लिफ्ट देने वाले अज्ञात व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से सच सामने आ गया। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने हत्या का पूरा राजफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *