जन सुनवाई में हुआ समस्याओं का समाधान
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम में समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए 81 ग्रामीणों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल, विद्युत, मुआवजा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई।
जिलाधिकारी ने मौके पर 30 शिकायतों का निस्तारण किया और शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया। ग्राम प्रधान बिस्मिल्ला ने ग्राम गैंडीखाता में तटबंध निर्माण और स्वयं सहायता समूह भवन निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भूमि नाप, पेंशन, आवासीय मकान स्वीकृति और सिंचाई संबंधित समस्याओं के लिए आवेदन दिए।
उन्होंने सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही, सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संवेदनशीलता और तत्परता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निर्देशक, जिला विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, डीएसओ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।