जिला पंचायत सदस्यों का आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ
रूद्रप्रयाग। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का 5 दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार रूद्रप्रयाग में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने शासन की योजनाओं, पंचायतीराज अधिनियम, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, पर्यटन, कृषि और वित्तीय संसाधनों के बारे में जानकारी दी। पूनम कठैत ने प्रतिनिधियों को योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और अधिक सीखने का आह्वान किया। यह प्रशिक्षण 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।