आपदा के हुई क्षति का आंकलन कर जल्द प्रस्तुत करें रिपोर्ट: जिलाधिकारी

आपदा के हुई क्षति का आंकलन कर जल्द प्रस्तुत करें रिपोर्ट: जिलाधिकारी

DESK THE CITY NEWS

 

रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के रूमसी, चमेली आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण बदल फटने की घटनाओं के उपरांत राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी. सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत लाइन की क्षति, पैदल मार्गों,सड़क मार्गों तथा विद्यालयों की स्थिति, प्रभावित परिवारों के विस्थापन की स्थिति, वितरित राशन किटों की संख्या आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपदा के दौरान हुई क्षति के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु आवश्यक अनुमानित व्यय (इस्टीमेट) बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि संबंधित योजनाओं हेतु शीघ्र अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि स्लाइडिंग जोन में कहीं भी विद्युत खंभे टेढ़े-मेढ़े न हों तथा शीघ्र निरीक्षण कर सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जनपद के विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट कराने हेतु एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो आगामी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी यक्षी अरोड़ा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस.कोहली, अधिशासी अभियंता लोनिवि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *