धर्मनगरी स्वच्छ व सुंदर बनाने को धार्मिक संस्थाओं व अखाड़ों ने बढ़ाया हाथ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज इस अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु मेलाधिकारी सोनिका एवं मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में अखाड़ों, मठों एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
अभियान में श्री निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, बड़ा उदासीन अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, नया उदासीन अखाड़ा, श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, स्वामी नारायण आश्रम, अवधूत मंडल आश्रम, हरिहर आश्रम, पतंजलि योगपीठ, शांतिकुंज एवं श्रीगंगा सभा सहित भारत स्काउट गाइड सक्रिय रूप से शामिल रहे। गंगा घाटों, प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अभियान के दौरान व्यापारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनता को कूड़ा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया। शहर में प्रवेश द्वारों और महत्वपूर्ण चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि अभियान में सभी जिलास्तरीय अधिकारी, पर्यावरण मित्र और स्थानीय समुदाय सक्रिय रूप से शामिल हैं। जनपदवासियों से अपील की गई कि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को उचित कूड़ा संग्रहण केंद्रों में ही डालें, जिससे धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और डवकमस जनपद बनाया जा सके।