छेनागाड़ में आपदा के बाद युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार क्षेत्र अंतर्गत छेनागाड़ में 28 अगस्त की रात आई भीषण आपदा के बाद राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। आपदा से सड़क मार्ग टूट गए, संचार बाधित हुआ और आठ लोग लापता हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों का मनोबल बढ़ाया और मार्ग बहाली के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश और भू-स्खलन से दो स्थानों पर बड़ी बाधाएं हैं, फिर भी प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले दो-तीन दिनों में मार्ग सुचारू हो। ड्रोन और हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और पुनर्निर्माण योजनाएं बनाई जा रही हैं। बड़े बोल्डरों को हटाने हेतु हेवी मशीनरी तैनात की जाएगी, जबकि विस्फोटक का प्रयोग अंतिम विकल्प रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं और विशेष पुनर्निर्माण पैकेज शासन को भेजा गया है। राहत सामग्री वितरण तेज करने के लिए कई टीमें सतत कार्यरत हैं ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।