आपदा प्रभावितों को दी राहत सामग्री

जखोली। महिला पतंजलि योगपीठ उत्तराखंड की टीम ने थराली, देवाल, चपड़स्यूं, छेनागाड़, बसुकेदार और उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की। राज्य प्रभारी लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में आटा, चावल, दाल, तिरपाल, टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन सहित आवश्यक सामान बांटा गया। समिति ने देशवासियों और कंपनियों से आगे आकर मदद करने की अपील की और कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद का कार्य मौसम अनुकूल होते ही जारी रहेगा।