रुद्रप्रयाग में राशन कार्ड सत्यापन तेज, 15,495 कार्डों की जांच पूरी
DESK THE CITY NEWS
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत जारी राशन कार्डों का सत्यापन अभियान तेजी से चल रहा है। 8 से 20 अगस्त तक 15,495 कार्डों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 119 अपात्र कार्ड निरस्त हुए। अब तक कुल 1,840 कार्ड हटाए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि डोर-टू-डोर सत्यापन को और गति दी जाए तथा केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिले। अपात्र पाए जाने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत कार्रवाई और वितरित खाद्यान्न की वसूली की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने बताया कि सत्यापन विशेष टीमों द्वारा गांवों और शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं को पारदर्शी बनाना और योग्य लाभार्थियों तक ही उनका लाभ पहुंचाना है।