मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में हो रहा तेजी से विकास

हरिद्वार। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं पर कार्य चल रहा है।
केदारनाथ, बद्रीनाथ और चारधाम यात्रा मार्गों का व्यापक कायाकल्प किया जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और स्वरोजगार योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।