बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना रायपुर में एक महिला द्वारा बेटी के साथ बलात्कार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित ठाकुर (25), पुत्र दीपक ठाकुर, निवासी ग्राम नारायणपुर रामजी, थाना नगीना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का पता लगाया और गिरफ्तार किया। थाना रायपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में म0उ0नि0 रजनी चमोली, अ0उ0नि0 सुनील रावत और का0 नरेन्द्र भंडारी शामिल थे।