ब्राजील में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी रंवाई की बेटी दिव्या ज्योति

उत्तरकाशी। जनपद की रंवाई घाटी के पोरा गांव की दिव्या ज्योति बिजल्वाण ब्राजील में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित 20वीं United Climate Change Conference of Children and Youth में भारत के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगी। यह सम्मेलन United Nations Framework Convention on Climate Change के तत्वावधान में होगा, जिसमें विश्वभर के युवा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के विषय पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।
दिव्या ज्योति की इस उपलब्धि पर उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुरोला विधायक ने कहा कि दिव्या ज्योति ने न केवल पुरोला बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और बेटियां आज हर क्षेत्र में कीर्तीमान स्थापित कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने भी दिव्या और उनके परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर से ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं और पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में नई प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।