रक्तवीरों ने रक्तदान कर बढ़ाया ब्लड़ बैंक का ग्राफ, अब तक साढ़े आठ हजार लोगों ने किया रक्तदान

स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, छात्रसंघ एवं छात्र-छात्राएं रक्तदान में आगे

 

DESK THE CITY NEWS

श्रीनगर गढ़वाल। आपकी रक्तदान के प्रति जागरूकता आज जरूरतमंद लोगों के लिए नया जीवनदान दे रही है। रक्तदान महादान में आगे रहने वाले वह सभी रक्तदाता बधाई के पात्र है, जिनके रक्तदान से बेस चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को ब्लड़ की जरूरत होने पर आसानी से ब्लड़ मिल पाता है और उनको नया जीवनदान मिलता है। बेस चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक में हर साल बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए नगर क्षेत्र की स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापार मंडल, छात्रसंघ एवं अन्य कंपनियों के कर्मी आगे रहते है। जिससे आज ब्लड़ बैंक में कभी भी ब्लड़ की कमी नहीं हुई।
श्रीनगर बेस चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक में वर्ष 2022 से जून 2025 तक की बात करें तो यहां 8 हजार 536 से अधिक लोगों ने जरूरतमंद लोगों के लिए अपना रक्तदान किया है। वहीं लोगों के रक्तदान से ब्लड़ बैंक दस हजार 152 यूनिट ब्लड़ जरूरतमंद लोगों के लिए दे चुका है। लोगों की रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूकता ने आज ब्लड़ की आवश्यकता वाले मरीज को कभी भी खून की कमी महसूस नहीं होने दी। बता दें कि बेस चिकित्सालय में गढ़वाल मंडल के चार जिलों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। जिसमें कई मरीज गंभीर अवस्था में पहुंचते है। ऐसे में कई मरीजों को ब्लड़ की आवश्यकता भी होती है। ऐसे में लोगों द्वारा दिये गये रक्तदान से ब्लड़ बैंक जरूरतमंद लोगों को ब्लड़ मुहैया करा रहा है।
ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार एवं प्रोफेसर दीपा हटवाल के दिशा-निर्देशन में टैक्नीशियनों एवं कर्मचारियों की मदद से ब्लड़ बैंक सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। ब्लड़ डोनेशन में आगे रहने वाली संस्था एनएमओ, व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, कालिंदी फाउंडेशन, एबीवीपी, केमिस्ट एसोसिएशन, स्टाफ नर्सेज आदि को सम्मानित किया गया। श्रीनगर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी 46 बार रक्तदान कर चुके है, जो जागरूकता की एक मिशाल है। बेस चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक में आज रक्तदान के जरिए कई यूनिट ब्लड़ एकत्र किया जाता है, जिसमें नगर क्षेत्र कई संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा ब्लड़ डोनेशन में महान कार्य किया जा रहा है। इससे डायलिसिस के मरीजों, नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाओं, सर्जरी केस या अन्य केसों में जरूरतमंद मरीजों को ब्लड़ समय पर मिल जाता है।

लोगों में रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूकता से आज किसी भी जरूरतमंद मरीज को रक्त की कमी नहीं हुई। सभी को रक्तदान में आगे आकर जरूरतमंदों की मदद और जीवनदान देने में भागीदार बनना चाहिए। ब्लड़ डोनेशन में आगे रहने वाली संस्थाओं को चिकित्सा अधीक्षक के हाथों सम्मानित भी किया गया।
डॉ. सतीश कुमार, प्रभारी ब्लड़ बैंक, बेस चिकित्सालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *