जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश चौधरी, कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना को जगाने के लिए जलाई अलख

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मनरेगा के लोकपाल एवं हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के सह सचिव राकेश चौधरी को कवियों के महत्वपूर्ण संगठन राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक गोष्ठी मे कवि दिव्यांश दुष्यंत व राष्ट्रीय कवि रमेश रमन के द्वारा पटका पहनाकर राकेश चौधरी का सम्मान करते हुए जिलाध्यक्ष बनाए जाने की बधाई भी दी।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम” एक ऐसा संगठन है जो देश भर में कवियों को खोजने और मंच देने का काम करता है। इसका इतिहास हिंदी साहित्य के पुनर्जागरण काल से जुड़ा है, जहां कवियों ने राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए कविताओं का सहारा लिया। इस संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य नए कवियों को तराशना और उन्हें उचित मंच प्रदान करना है, जिससे वे देश की राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत कर सकें। राष्ट्रीय कवि संगम कवियों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वे राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दे सकें। इसका इतिहास हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय काव्यधारा के पुनर्जागरण से जुड़ा है, जब मैथिलीशरण गुप्त और रामधारी सिंह दिनकर जैसे कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना को जगाया। राकेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मुझे मिली है मे पूरी निष्ठा ईमानदारी से काव्य जगत को आगे बढ़ने का काम करूंगा तथा आने वाले समय में हरिद्वार में राष्ट्रीय कवि संगम नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर कवियों के द्वारा कविता पाठ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि रमेश रमन के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश दुष्यंत ने किया। कार्यक्रम में हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री विपिन चौधरी, गोष्टी प्रमुख प्रभात रंजन, डॉ प्रभात कौशिक, भू दत्त शर्मा, शशि रंजन, आशा साहनी, अभिषेक भारद्वाज, अपराजिता, वृंदा, मानसी, सन्नी मिश्रा, मीनाक्षी, कुसुम, अरविंद दुबे आदि कई उपस्थित थे।