साक्षरता सेमिनार में राजीव जैन ने समझाया निवेश का महत्व

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, वाणिज्य संकाय और राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ’वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय सेमिनार’ आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता सेबी स्मार्ट ट्रेनर राजीव जैन ने कहा कि सही समय और सही स्थान पर किया गया निवेश भविष्य को सुरक्षित बनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने की, जिन्होंने छात्रों को वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ. पल्लवी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा सहित अनेक शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।