जन जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक

उत्तरकाशी। बाड़ाहाट वन रेंज के अंतर्गत गवाणा गाड़ अनुभाग में मानवदृवन्यजीव संघर्ष रोकथाम हेतु वन विभाग ने जन जागरूकता रैली निकाली। रश्मि ध्यानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी भटवाड़ी, एवं वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में यह रैली विवेकानंद फाउंडेशन स्कूल गणेशपुर से गणेशपुर बाजार होते हुए लीसा डिपो तक निकाली गई। छात्रों, वन कर्मियों और ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया। ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि भालू या गुलदार दिखने पर समूह में रहें, अकेले जंगल न जाएं और तुरंत 1926 पर सूचना दें। अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वन्यजीवों का व्यवहार बदल रहा है, जिसके चलते वे आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं।