शेयर धन और एंटरप्राइजेज के लक्ष्यों को करें शीघ्र पूर्ण: मिश्र

हरिद्वार। विकास भवन, रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की छमाही समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। डॉ. मिश्र ने “शेयर धन” और “एंटरप्राइजेज” के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी टीमों से समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने का आह्वान किया।