हमारे संवाददाता दिनांक 6 जुलाई 2025
देहरादून – रायवाला क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग (MRP से अधिक दाम वसूली) की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की बोतलों पर निर्धारित अधिकतम मूल्य से अधिक कीमत वसूली जा रही है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
ग्राहकों का कहना है कि जब ओवर रेटिंग पर आपत्ति जताई जाती है, तो ठेके पर मौजूद कर्मचारी बदसलूकी पर उतर आते हैं। इससे आम जनता को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को भी चुनौती मिल रही है।
स्थानीय निवासियों ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि ठेके की जांच की जाए और ओवर रेटिंग में लिप्त कर्मचारियों व जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।