मंडुवा से बदलेगी पहाड़ की तकदीर, 48.86 रुपये प्रति किलो पर खरीद शुरू

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों में अब फिर से खेती की रौनक लौट आई है। राज्य सरकार ने मंडुवा (फिंगर मिलेट) की खरीद दर 48.86 रुपये प्रति किलो तय कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य सहकारी संघ के माध्यम से 211 समितियों पर मंडुवा खरीद शुरू हो चुकी है।
पिछले वर्ष 10,000 किसानों से 31,640 कुंतल मंडुवा 42.90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा गया था, जबकि इस बार 50,000 कुंतल खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है मंडुवा जैसे पौष्टिक उत्पादों को लोकल से ग्लोबल स्तर तक पहुंचाना। उत्तराखंड के ऑर्गेनिक मिलेट्स की ब्रांडिंग कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाई जाएगी।
राज्य सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रति कुंतल 4,886 रुपये की दर से मंडुवा खरीदा जा रहा है, साथ ही समितियों को 100 रुपये प्रति कुंतल प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। किसानों को अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर आसानी से फसल बेचने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।