कथित नकल आरोपों पर जन सुनवाई 27 को
हरिद्वार। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी (से.नि.), उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल, एकल सदस्यीय जांच आयोग की ओर से कथित नकल के आरोपों की जांच के लिए 27 अक्टूबर को हरिद्वार में जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि आयोग अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक एचआरडीए सभागार में उपस्थित होंगे और स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 के दौरान आए कथित नकल मामलों पर सुनवाई करेंगे। इस एक दिवसीय जन सुनवाई का उद्देश्य संबंधित पक्षों से प्रत्यक्ष जानकारी लेना और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है।