श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मनोसामाजिक सहायता प्रशिक्षण जारी

श्रीनगर गढ़वाल। आपदाओं के समय मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पाँच दिवसीय मनोसामाजिक सहायता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार और निमहांस बेंगलुरु के सहयोग से चल रही इस कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. आशुतोष सयाना ने किया। उन्होंने कहा कि आपदाओं में मानसिक सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होता है। प्रशिक्षण में निमहांस के विशेषज्ञ डॉ. संजीव मणिकप्पा सहित विशेषज्ञ मानसिक प्राथमिक सहायता, तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोकथाम जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 100 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।