पीआरडी जवानों को दे सॉफ्ट स्किल, ड्राइविंग और कंप्यूटर का प्रशिक्षण

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं क्रीड़ा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने युवाओं के कौशल विकास, खेल सुविधाओं के विस्तार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने पीआरडी जवानों को सॉफ्ट स्किल, ड्राइविंग और कंप्यूटर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर बल दिया। स्टेडियम और खेल मैदानों के रख-रखाव कार्य समयबद्ध पूर्ण करने तथा सामुदायिक स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। बैठक में संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
उत्पादन वृद्धि व किसानों की आय बढ़ाने के दिए निर्देश
चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य कृषि अधिकारी को जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, चौन लिंक फेंसिंग बढ़ाने और कृषि उपकरण वितरण में लाभार्थियों की पुनरावृत्ति न होने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत पर्वतीय गांवों में आधुनिक खेती तकनीक प्रशिक्षण, जैविक खेती का प्रचार, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।