सेवा पखवाड़े में जनकल्याणकारी योजनाओं का करें प्रचार
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़े (16 सितम्बर से 02 अक्टूबर) को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविरों में शासन की योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे और जनता को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने, स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, समाज कल्याण विभाग को वृद्धाश्रमों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन विभाग को वृक्षारोपण, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में प्रतियोगिताएं और जागरूकता रैलियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस और पर्यटन विभाग को कानूनी व पर्यटन संबंधित शिविर चलाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।