बड़ोनी की जयंती पर होंगे कार्यक्रम

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी के 100वें जन्मदिवस को 24 दिसंबर को धूमधाम से मनाने को लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में मुख्य कार्यक्रम होगा। जनपद के सभी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में स्व. बड़ोनी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन तथा गढ़वाली भाषा में निबंध, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।