प्रभावी रूप से लागू किए जाएं बालिकाओं से जुड़े कार्यक्रम: जिलाधिकारी
पौड़ी। महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिकाओं से जुड़े कार्यक्रम प्रभावी रूप से लागू हों। ’अफसर बिटिया’ कार्यक्रम के तहत करियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य कार्यशालाएं और एक्सपोजर विजिट कराई जाएं। कक्षा 11दृ12 की छात्राओं को पारंपरिक व गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराने, सेल्फ डिफेंस व खेल प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाने, कमजोर आर्थिक स्थिति वाली मेधावी बालिकाओं को आर्थिक सहायता देने और स्कूल छोड़ने वाली बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत हेतु सूची आपदा मद में भेजने और ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर यूनिफॉर्म वितरण के निर्देश भी दिए।