अनुसूचित जाति मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना की प्रक्रिया शुरू
चमोली/श्रीनगर। समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना 2025-26 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 19 सितम्बर 2025 को जारी पत्र के माध्यम से योग्य संस्थाओं से 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। योजना का उद्देश्य छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। तकनीकी शर्तों में ऑनलाइन कोर्स, रिकॉर्डेड लेक्चर, स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी, हाई स्पीड इंटरनेट और आग सुरक्षा एनओसी जैसी सुविधाएँ अनिवार्य की गई हैं। वित्तीय शर्तों में वैध सोसायटी पंजीकरण, जीएसटी नंबर, ऑडिट रिपोर्ट और पृथक बैंक खाता अनिवार्य हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि धनराशि का दुरुपयोग मिलने पर पूरी राशि 18 प्रतिशत ब्याज सहित वसूल की जाएगी।