सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का करें त्वरित निस्तारित
हरिद्वार। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 15 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करने के संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आम जनता द्वारा जो भी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराई जाती है, उन्हें सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंतर्गत संवेदनशीलता के साथ उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करे, दर्ज शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार से की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, सीएमओ आरके सिंह, एसपी देहात शेखर सुयाल, उपजिलाधिकारी अजयरवीर सिंह ,परियोजना निदेशक के.एन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी क.ेके गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ आलोक गार्गेय, तहसीलदार दयाराम सहित संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण
पौड़ी। सतपुली में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिये। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी एकेश्वर नरेश चंद्र सुयाल, पोखड़ा सूर्य प्रकाश शाह, द्वारीखाल जयकृत बिष्ट, बीईओ द्वारीखाल एस.एस.नेगी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
8 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा
लक्सर। तहसील में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में एसडीम सौरभ असवाल ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 29 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 8 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कार्यक्रम में कुछ विभागीय अधिकारी गैरहाजिर रहे, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, साथ ही कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, कानूनगो, लेखपाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।