तहसील दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग तहसील में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, जहां 13 शिकायतें दर्ज हुईं और 5 का समाधान मौके पर किया गया। जखोली तहसील में उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने 22 शिकायतों में से 8 का तत्काल निस्तारण कराया। ऊखीमठ तहसील में उपजिलाधिकारी अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में 35 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 9 का समाधान स्थल पर ही किया गया। शेष प्रकरण संबंधित विभागों को भेजे गए। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रणव पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और शिकायतों के त्वरित निपटारे का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने की मौके पर कार्रवाई
पौड़ी। तहसील पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई की। शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का सेतु है और अधिकारी क्षेत्र में जाकर समस्याएं समझें। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, भूदृधंसाव, जंगली जानवरों से निजात जैसी शिकायतें दर्ज कराईं। पौड़ी में 14 में से 10 और थलीसैंण में 40 में से 27 शिकायतों का तत्काल निस्तारण हुआ। सभी तहसीलों में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।