गोपेश्वर मुख्य बाजार में अवैध पार्किंग से बढ़ रही जाम की समस्या

गोपेश्वर। मुख्य बाजार में चमोली रोड पर आए दिन आड़ी-तिरछी पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार एंबुलेंस तक को निकलने में परेशानी होती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर पालिका के निकट पार्किंग होने के बावजूद उसके आसपास वाहन अवैध रूप से खड़े किए जाते हैं। स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा कई बार शिकायतें करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यदि वाहन नियम के तहत पार्किंग में खड़े किए जाएं और अतिरिक्त वाहनों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए, तो जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।