पोषण में सुधार विषय पर आयोजित क्विज में प्रिया रही अव्वल

पोषण में सुधार विषय पर आयोजित क्विज में प्रिया रही अव्वल

 

DESK THE CITY NEWS

 

रूद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित किशोर स्वास्थ्य दिवस में 58 किशोरों की बीएमआई स्क्रीनिंग व पोषण सुधार सहित किशोरों से जुड़े मसलों को लेकर काउंसलिंग की गई। इस अवसर पर पोषण में सुधार विषय पर आयोजित क्वीज में प्रिया अव्वल रही।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचंदानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 10-19 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था है, जिसमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक बदलाव के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने किशोर अवस्था से संबंधित समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग भी की। काउंसलर विपिन सेमवाल ने किशोर-किशोरियों से जुड़ी किसी भी समस्याओं की काउंसलिंग हेतु 104 अथवा निटतम किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सपंर्क करने की अपील की। प्रधानाचार्य सैनपाल शर्मा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्द्धा के दौर में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग की बेहतर पहल बताते हुए छात्रों को पोषण व स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर किशोर स्वास्थ्य से लेकर जुड़े मसलों को लेकर आयोजित क्वीज में कक्षा 10 की प्रिया व राजन ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया,जबकि कक्षा 12 की शिवानी तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ.शाकिब हुसैन,जिला आईईसी समन्वयक हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *