जन शिकायतों व लंबित मामलों का प्राथमिकता पर करें निस्तारण
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कार्यप्रणाली को परखा।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जन शिकायतों के निस्तारण, लंबित मामलों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाएं, ताकि जनता को समय पर और सुचारू रूप से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण फाइलें भी देखीं और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने स्वच्छता और रिकॉर्ड के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रिप के कार्यालय पहुंचकर किसानों तक पहुंच रही सुविधाओं और कृषि विकास में इसकी भूमिका की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से किसानों को दी जा रही सलाह, बीज वितरण, मृदा परीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया तथा किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकार एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रभागीय परियोजना प्रबंधक रिप, जिला अर्थ सांख्य अधिकारी अतुल आनंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।