प्राचार्य मुकेश चंद्र को मानद डॉक्टरेट से सम्मान

श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, श्रीनगर गढ़वाल के प्राचार्य मुकेश चंद्र को शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है। नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों से ग्रामीण व पर्वतीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण यह सम्मान शिक्षकों व समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत है।