प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही —-नौटियाल

उत्तरकाशी ( मोहन सिंह राणा) गाजणा पट्टी के उडरी ,ठांडी कमाद,चौंडियाट गांव सहित धनारी पट्टी के अनेक गांवों के भ्रमण से लौटकर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना उतरकाशी के जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर दूर-दूर तक कोई भी अता -पता नहीं है।

गांव में गरीब गुरबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने के बजाय अपने लोगों को चयनित किया जा रहा है परन्तु मात्र बजट का वारा न्यारा हो रहा है,विगत तीन वर्षों से कार्यकर्ताओं की कोई समस्या नहीं सुन रहा है। नौटियाल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमें जातिवाद क्षेत्रवाद से दूर रह कर सबका साथ सबका विकास के भाव लेकर जनकल्याण हेतु समाज के लिए अग्रसर रहना चाहिए न कि अपना पराया की निम्न सोच लेकर प्रजातंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करना है, नौटियाल ने कहा कि जनता जनार्दन होती है,इस समय पालिका चुनाव में उस प्रत्याशी को चुनना है जो रात दिन हमारे सुख दुःख में हमारे साथ रहता है, ऐसा नहीं कि पुराने कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर किसी भी ऐसे प्रत्याशी को हम जितायें जो जनता को मात्र वोट तक ही अपना समझे, जनता जनार्दन से अपील करते हुए नौटियाल ने कहा कि नगरपालिका के बाद हमें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के चुनाव में भी अच्छे प्रत्याशी का चयन करना है न कि किसी थोपे गये प्रत्याशी का, क्योंकि आपका चयन पांच साल की विकास की चयन प्रक्रिया है,आप का भविष्य आप के हाथ में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *