हरिद्वार, देहरादून सहित नैनीताल का भ्रमण है प्रस्तावित, पुलिस अधिकारियों ने की ब्रीफिंग

देहरादून। आज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। राष्ट्रपति अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल के विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था एवं एडीजी इंटेलिजेंस के निर्देशन में सभी संबंधित जिलों में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा चुकी है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति के आगमन एवं प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।

एडीजी इंटेलिजेंस व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की ब्रीफिंग
देहरादून। वीवीआईपी भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन देहरादून में एडीजी अभिसूचना की अध्यक्षता में जनपद देहरादून व हरिद्वार में ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग में ब्रीफिंग के दौरान एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को सतर्कता के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।

एडीजी इंटेलिजेंस ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मी पहचान पत्र सहित ड्यूटी कार्ड लेकर तैनात रहें और किसी भी स्थिति में ड्यूटी स्थल न छोड़ें। वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों की पूर्व सूची के अनुसार ही प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने वीवीआईपी रूट का पूर्व निरीक्षण कर सड़क पर पड़ी किसी भी निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने, प्रवास एवं कार्यक्रम स्थल पर ’’ड्रोन संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित’’ रखने और संदेहास्पद व्यक्तियों की सघन चेकिंग कराने के निर्देश दिए।
साथ ही, सभी अधिकारियों से कहा गया कि ’’ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि की ठक्ै व डॉग स्क्वॉड टीम से जांच कर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें।’’ ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग सख्ती से वर्जित रहेगा। ब्रीफिंग में हरिद्वार जनपद के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर ’’आईजी (साइबर/एसटीएफ), आईजी गढ़वाल रेंज, एसएसपी देहरादून’’ सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रातः भी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त बल को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए।