स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र का किया प्रस्तुतिकरण

देहरादून। युवा दिवस के अवसर पर रविवार को स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा दून गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानन्द जी का 162वां जयंती समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र तथा सोसाइटी की 13 वर्षों की सेवा यात्रा का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी की कॉफी टेबल बुक और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा सेवा कार्यों में योगदान देने वाले 10 कर्मठ योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ। समारोह में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, आरएसएस के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार, विंडलस बायोटेक लिमिटेड के संस्थापक अशोक कुमार विंडलस, बैग्रीज़ समूह के संस्थापक श्याम बागड़ी तथा कृषि मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहे।