एक सप्ताह में प्रस्तुत करें अमृत सरोवरों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट
उत्तरकाशी। जनपद में डुण्डा, भटवाडी़, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला व मोरी विकास खंड में अमृत सरोवरों को आजीविका संवर्द्धन ,स्वरोजगार, जल संरक्षण गतिविधियों से जोड़ने पर जोर देते हुये, मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने सम्बंधित विभागीय अधिकारी मत्स्य, कृषि, पशुपालन, पर्यटन, डेरी विकास, उद्यान की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण एवं पुनरुद्वार द्वारा किया गया है। मिशन अमृत सरोवर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरंभ की गई, महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देना तथा समुदाय की भागीदारी से तालाबों और जलाशयों के विकास के साथ ग्रामीणों की आजीविका अवसरों में वृद्धि करना है। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह से पहले जनपद के सभी अमृत सरोवरों की वास्तविक स्थिति तथा क्या सम्भावनाएं वहां पर आजीविका संवर्द्धन को लेकर की जा सकती है, शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को लेकर उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम विकास अजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, सहायक निदेशक डेरी विकास पीयूष आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।